ऊना नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे के पास डीआईसी कॉलोनी में बारिश से हुई तबाही का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि पानी का बहाव अवैध रूप से बदला गया और नालों पर निर्माण किए गए। आयुक्त ने अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए व शहर की ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।