भभुआ थाना में प्रति माह स्टॉलमेंट देने के नाम पर साढे 13 लाख की जलसाजी के मामले में केस दर्ज हुआ है। आज गुरुवार को 5 बजे थाना पर दिए गए आवेदन में भभुआ वार्ड 22 निवासी दीपक कुमार दुबे ने बताया कि अप्रैल 2025 में उसके अपने मित्र रजनीश कुमार ने एक कंपनी से प्रति माह छह प्रतिशत इंस्टॉलमेंट देने के नाम पर अप्रैल और मई तक कुल साडे 13 लख रुपए जमा करा लिया गया।