आंबापुरा थाना क्षेत्र के सेमला पाड़ा गांव में बुधवार शाम 7 बजे अज्ञात कारणों कि वजह से महिला ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बुधवार रात 9 बजे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि पपीता पत्नी हरिलाल निवासी सेमला पाड़ा का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।