ग्राम पंचायत अघार के वार्ड नंबर 5 में ख्वाजा देवता की विशेष पूजा अर्चना की गई। बारिश न होने की वजह से ख्वाजा देवता को प्रसन्न करने का प्रयास लोगों ने किया है। इस दौरान रास्ते की साफ सफाई की गई तथा प्राकृतिक जल स्रोत को भी सवार गया। ख्वाजा देवता का प्रसाद बनाकर सभी को वितरित किया गया। ग्रामीणों ने एकजुट का संदेश देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।