रानीखेत तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। तहसील के फल्द्वाड़ी गांव में ग्रामीणों के दर्जनों पालतू मवेशियों को निवाला बना चुका है। आए दिन गुलदार की चहलकदमी से लोगों में भय बना हुआ है। सोमवार दोपहर करीब 03 बजे ग्राम प्रधान सोनू आर्या ने बताया कि बीतें दिनों गुलदार ने आनंदी देवी के गौशाला में घुसकर गाय का मार दिया।