भरथना तहसील मुख्यालय से सटे असफपुर कोठी गांव के पास रविवार शाम 6:30बजे मिट्टी माफियाओं का बड़ा खेल उजागर हुआ।मृतक चंद्र मोहन के नाम पर कूट रचित दस्तावेज और हस्ताक्षर तैयार कर माफियाओं ने 17अगस्त को ऑनलाइन परमिशन हासिल की और खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन शुरूकर दिया।ग्रामीणों की सूचना पर भरथना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस कार्रवाई के दौरान माफिया मौके से फरार।