महेंद्रगढ़ जिला के कनीना नगर पालिका उप प्रधान चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को झटका लगा है। उपप्रधान पद के शनिवार को हुए चुनाव में सूबे सिंह ने जीत दर्ज की है। वह एक वोट से विजयी हुए हैं। चुनाव से पहले बैठक आयोजित की गई, जिसमें 14 पार्षदों ने भाग लिया। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें दो पार्षदों ने नामांकन किया था।