बालोद जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रायपुर से बीजापुर जा रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर शिकारीटोला मोड़ के पास पलट गई। इस बस में छुट्टी से लौट रहे 16 सीआरपीएफ जवान और अन्य यात्री सवार थे। हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक जवान के हाथ में गंभीर चोट आई है। करीब 19 लोगों को मामूली चोटें आईं।