NH 30 बोरगांव पुल के पास मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे खड़ी ट्रक के पीछे रायपुर की ओर जा रही माजदा वाहन टकरा गई।हादसे में माजदा वाहन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,वहीं माजदा मैं बैठे नीरज विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी लालपुर रायपुर और मनीष ध्रुव उम्र 23 वर्ष निवासी माना टेमरी घायल हो गए,दोनों घायलों को फरसगांव अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया ।