बरहा तिराहा से बस स्टैंड तक अतिक्रमणकारियों के द्वारा प्रमुख मार्ग से मकान सटा कर बनाये गए है।जिस वजह से बस चालको के साथ क्षेत्र के लोगो को बस स्टैंड पहुचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।लेकिन अब बस स्टैंड में टैक्सियां खड़ी होने से बस चालको के साथ दुकानदार हो रहे परेशान।आए दिन होता है विवाद व लगता है जाम।पुलिस महकमा व नगर परिषद अमला बना अंजान।