प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ढुंगमंदार व धारमंडल पट्टी के मेधावी छात्रों एवं नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में रजाखेत इंटर कॉलेज में किया शिरकत। इस मौके पर विधायक ने सभी को सौंल उड़ा कर और मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी से निभाने का अनुरोध किया।