सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने राजनीति की शुरुआत ही झूठ और धोखे से की है। सांसद ने आरोप लगाया कि पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह पहले बिहार घूमेंगे, लोगों से मिलेंगे, गांधी आश्रम से पदयात्रा करेंगे और अगर जनता उचित समझेगी तो राजनीतिक पार्टी बनाएंगे।