पलामू में यातायात पुलिस ने सोमवार को दोपहर करीब 12बजे छः मुहान के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ ई-रिक्शा एवं टेंपो की जांच की गई। इस दौरान 14 बाइक चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और ट्रिपल लोड पर पकड़े गए। वहीं 15 ई-रिक्शा और टेंपो, जो बीच चौराहे पर जबरन सवारी बैठा रहे थे वह जब्त किए गए। नो-एंट्री में पकड़े गए एक ट्रक को