भोपाल मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बुधवार दोपहर 3 बजे जारी इस अलर्ट में खरगोन जिले के साथ 8 अन्य जिले शामिल हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई गई है।