सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर बीडीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत आसनबनी बाजार में स्थित तीन खाद दुकान मेसर्स संजीब कुमार सिन्हा, मेसर्स दत्ता खाद भण्डार और मेसर्स रानी सती स्टोर खाद दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। मेसर्स संजीब कुमार सिन्हा के संचालक द्वारा बताया गया कि जुलाई माह से ई-पॉस मशीन कार्य नहीं कर रहा है...