भदोही जिले का एक युवक अपने अनोखे करतब से लोगों को हैरान कर रहा है। यह युवक बिना किसी परेशानी अपने सिर को पीछे तक घुमा दे रहा है। उसका यह करतब देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। यह कारनामा कर रहा है भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके के डूहिया का रहने वाला 20 वर्षी युवक शिव यादव। शिव डांसर है और डांस क्लास भी चलाता है। बीते लगभग तीन महीने से वह अपने गर्दन को पीछे तक घूमने