ग्राम पतनार कला में लालमन यादव पिता स्वर्गीय नानवादी यादव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पतनार कला के साथ मामूली विवाद को लेकर कृष्ण मन यादव एवं लाल चूड़ामन यादव ने मारपीट की है।जिस पर पाली थाने में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 477/25 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राम सिंह थाना पाली द्वारा की जा रही है....