आगर सुसनेर मार्ग आमला कटन के पास हुए सड़क हादसे एक 52 वर्षीय किशनलाल निवासी मंगलपूरा कोटा की मौत हो जाने पर आगर कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे आयसर वाहन जप्त करते हुए वाहन क्रमांक RJ 14 GQ 4581 के चालक के विरुद्ध तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया है ।