चकाई मोड़ से गिरिडीह,देवघर एवं जमुई की ओर जाने वाले सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाए जाने के नोटिस का सोमवार को बारह बजे व्यापक असर देखने को मिलाl दोनों और सड़क के किनारे लगाए गए छोटे-छोटे दुकान झुग्गी झोपड़ियां लोगों ने स्वयं हटना प्रारंभ कर दियाl इससे जहां चकाई चौक की सड़क चौड़ी दिख रही हैl जाम से चकाई वासियों को निजात मिलेगी वहीं डेढ़ सौ परिवार के समक्ष रोजी