बुढऊ चौराहे पर आरो पेयजल केंद्र एवं स्ट्रीट लाइट का मंगलवार दोपहर 1 बजे पूर्व बेसिक शिक्षामंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरो पेयजल केंद्र से जहां लोगों को शुद्ध शीतल जल मिलेगा, वहीं स्ट्रीट लाइट लग जाने से पथ प्रकाश भी मिलेगा। जिससे रात के अंधेरे में भी लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी।