डीसी ऊना जतिन लाल स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में 15 सितंबर तक स्कूल बंद रहने का जो आदेश प्रसारित किया जा रहा है, वह पूरी तरह भ्रामक और एडिट किया हुआ है। डीसी ऊना ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल शिक्षा विभाग के आधिकारिक आदेशों व सूचना चैनलों पर ही भरोसा करें।