15 मिनट की बारिश में ही हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की गालियां और बाजार तालाब में तब्दील हो गए। जहां देखो वहां पानी ही अपनी नजर आया। लोगों की दुकानों और मकान में जल भराव हो गया और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा तय समय पर नालों की सफाई नहीं कराई जाती और ना ही ज्वालापुर क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा।