संदेश थाना क्षेत्र की प्रतापपुर निवासी सोनी देवी (30 वर्ष) सड़क हादसे में घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार सोनी देवी अपने मायके बिछियाव जितिया पर्व मनाने के लिए जा रही थीं।फिलहाल वे अपने पति शैलेश सिंह के साथ जगदेव नगर पाल मार्केट मोहल्ला में किराए के मकान में रहती हैं। घटना उस समय हुई जब वे अपने भाई वीरू कुमार के साथ बाइक से बिछियाव जा रही थीं।