शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव एत्मादपुर में बीती रात चोर पिकअप से भैंस चोरी करके लिए जा रहे थे.सूचना पर डायलॉग 112 पुलिस में उनका पीछा किया तभी चोर भैंस एत्मादपुर गांव के किनारे उतार कर मौके से फरार हो गए. चोर अपनी पिकअप लेकर शमशाबाद की तरफ भाग गए.