MLA थावरचन्द डामोर ने लसाड़िया ब्लॉक के कुल 32 राजकीय विद्यालयों में विधायक मद से स्थापित लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर में से कई विद्यालय में जाकर गुरुवार को शुभारंभ किया। अन्य जगहों पर भी आगामी दिनों में शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय BAP पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, शिक्षक व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शुभारंभ कार्यक्रम में mla डामोर मौजूद रहे।