सीओ केसीएस मुंडा ने शनिवार शाम 4 बजे सारठ प्रखंड सभागार में अंचल क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संग बैठक करके भू-लगान वसूली व सरकारी भूमि अतिक्रमण पर लिखित शिकायत के निर्देश दिए। इधर ग्राम प्रधानों ने CO से जाति, आय, आवासीय व वंशावली प्रमाण पत्र के लिए आवेदन में अनुशंसा करने का अधिकार देने, जरूरतमंद प्रधान को आवास योजना का लाभ देने व सम्मान राशि भुगतान की मांग की