मिठनपुरा के एक फल व्यवसायी को निशाना बनाकर 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। अब रुपये लौटाने को लेकर फ्राड के द्वारा और रुपये की डिमांड की जा रही है। इसको लेकर व्यवसायी राजू शर्मा ने मिठनपुरा थाने में शिकायत की है। इसमें दो मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन की जांच कर साइबर सेल की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है।