किन्नौर ज़िला के निगुलसरी समीप सड़क के दोनों छोर शुक्रवार शाम करीबन 5:30 बजे के आसपास आपस मे मिल चुके है।और 95 फीसदी काम हो चूका है।मौके पर चट्टान मे एक और ब्लास्टिंग करने के बाद ट्रैफिक के आवाजाही पर प्रशासन निर्णय लेगा। फिलहाल चट्टानों को ड्रिल किया जा रहा है।और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद है।