ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 नागासेरेंग चौक पर सड़क दुर्घटना में गौरंगकोचा निवासी चौकीदार नरायण गोराई की मौके पर ही मौत हो गई।घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है।जानकारी के अनुसार चौकीदार नरायण गोराई महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के सुरक्षा में नागासेरेंग चौक की जेबरा काटिंग पर खड़ा था।उसी दौरन जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहें ट्रक ने चपेट लिया।