चंबल संभाग में इस बार बारिश का दौर लगातार जारी है,1 जून से 26 अगस्त तक मुरैना जिले में 813.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।यह जिले की सामान्य औसत वर्षा 706.9 मिमी से अधिक है और पिछले वर्ष की तुलना में 236.4 मिमी ज्यादा है।पिछले साल इसी अवधि में मात्र 577.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।जिले भर में में 26 अगस्त को 2.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।