गोरखपुर के बेलीपार इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है। कानपुर के 24 वर्षीय राहुल गौतम ने कर्जदाताओं से समय लेने के लिए खुद पर गोली चलवाने की साजिश रची। राहुल तीन दिन पहले गोरखपुर आया था और बस स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। राहुल ने बताया था कि वह गोरखपुर की एक तलाकशुदा युवती से विवाह के लिए अक्सर यहां आता-जाता रहता था।