रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत आशीष नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कि सैलाना रोड त्रिवेदी इंटरप्राइजेज के सामने मोहन बाग के पास 27, 8, 2025 को 8:45 मिनिट पर मोटरसाइकिल चालक ने अपने वाहन को तेज गति वह लापरवाही पूर्वक चलाकर फरियादी को टक्कर मार दी थी। जिससे कि फरियादी को चोट आई थी इलाज के बाद फरियादी द्वारा इसकी सूचना थाने पर की गई ।