कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी विधवा जैतून मेहनत—मजदूरी कर अपने चार बच्चों का भरण—पोषण करती है। गुरुवार शाम करीब छह बजे महिला ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उसका कच्चा मकान जमींदोज हो गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि महिला व उसके चारों मासूम बच्चे बाल—बाल बच गए। वहीं, मलबे दबने के कारण घरेलु सामान नष्ट हो गया।