आज दिनांक 23 अगस्त को शाम 5 बजे झाबुआ के पौषध भवन में लाभार्थी परिवार द्वारा पूज्य साध्वी भगवत रत्न रेखा श्री जी को कल्पसूत्र वोहराया गया। बोली लेने वाले परिवार संजय जगावत परिवार द्वारा वधवाणा किया गया। साथ ही 5 वासक्षेप पूजा के लाभार्थी पंकज कोठारी, जीतेन्द्र भूपेन्द्र बाबेल, लीलाबेन शांतिलाल भंडारी, यशवंत निखिलजी भंडारी, आदि रहे।