चांदहट गांव की विधवा महिला कविता के आंसू ना तो किसी मंत्री को दिखाई दे रहे हैं और ना पुलिस अधिकारी व ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी को। हताश और परेशान कविता पिछले कई हफ्तों से अपने हक के लिए दर-दर भटक रही है। कविता का कहना है कि 18 अगस्त को उसने पृथला गांव की नौ कनाल,11 मरले जमीन फरीदाबाद की शाम गुप्ता को बेची थी। लेकिन जमीन के पूरे पैसे नहीं दिए गए हैं।