जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुरझड़ में सोमवार को सुबह करीब 11 बजे पिकअप वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें तामेन्द्र पिता सोहनलाल मात्रे 32 वर्ष और अजय पिता जियालाल मरठे 28 वर्ष ग्राम कोडिय़ा थाना लालबर्रा निवासी घायल हो गए। जानकारी अनुसार दोनों मोटर साइिकल से गोंदिया किसी काम से जा रहे थे ।