बैराया प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के लखनी फील्ड में शनिवार के साम करीब 6 बजे कंस वध मेला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई,जिसे देखने के लिए दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कंस की इहलीला समाप्त करने की दृश्य देखने को लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी। तीर के प्रहार से घमंडी कंस का वध किया गया।