पाकुड़ जिले में वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत ने सोमवार 5 बजे सात नेताओं को बरी कर दिया। आरोप था कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी बैनर-पोस्टर नहीं हटाए गए थे। BJP, JVM और JMM समेत विभिन्न दलों के नेताओं पर पाकुड़ नगर थाना में मामला दर्ज हुआ था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र की अदालत ने सभी बरी किया ।