मंडला में मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने शनिवार को दोपहर 3 बजे बताया कि जिले को पर्याप्त मात्रा में खाद मिली है, और किसानों को भी पर्याप्त मात्रा में खाद मिली है, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के माध्यम से चिराइडोंगरी रैक पॉइंट पर 3 रैक खाद आई। जिसमें 28700 बैग मिलनी थी जिसमें 28300 बैग खाद प्राप्त हुई। सिर्फ 400 बैग खाद की कमी रही।