जिला चिकित्सालय उमरिया में डॉक्टर्स के साथ लगा देर रात अभद्रता का आरोप जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने कोतवाली में शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की कलेक्टर उमरिया से मिलकर कहा कार्यवाही नही होने पर किया जाएगा जमकर विरोध।आरोपी मनीष सिंह ने बताया की जिलेभर में स्वास्थ्य सुविधाओं में है भारी भ्रस्टाचारी है। यह पुरा मामला जिला अस्पताल उमरिया का है