उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत महोबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 1997 में थाना खन्ना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार अभियुक्त झण्डू पुत्र सियाराज लुहार निवासी गुढ़ा, थाना मौदहा, जनपद हमीरपुर के खिलाफ पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप अदालत ने सजा सुनाई है।