यूरिया खाद नही मिलने से क्षेत्र के किसान लगातार परेशान हो रहे है।जिस वजह से भाकियु अराजनीतिक के तत्वाधान में किसानों की अहम बैठक गल्ला मंडी उंचेहरा में भकियू के जि.उपा. रामकलेश सिंह पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष केडी सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई। किसानों ने उंचेहरा SDM से सुनेश कुमार दुबे से सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खाद दिलाने की मांग।