शनिवार शाम 4 बजे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भरत भैया पीड़ित परिवार के घर पहुंच ढांढस बढ़ाते हुए आर्थिक मदद की। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुडाडार मनियार के पूर्वा भेडवरा होसीयारपुर गांव में बीते रविवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के सामने बरगद के पेड़ पर ग्रामीण सुरेश राजभर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला था।