देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र में भरे चौराहे पर एक बाइक ने साइकिल सवार योगेन्द्र राजभर (45) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस शव का पोस्टमार्टम शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब हुआ है। घटना शुक्रवार शाम की है जब योगेन्द्र बाजार से साइकिल पर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में योगेन्द्र की मौत हो गई।