सांगोद. देवली मांझी थाना द्वारा दीवार में सेंध लगाकर चोरी करने के मामले में फरार एक आरोपी को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने रविवार को दोपहर 3बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया, देवली मांजी थाने में फरियादी अयुब पुत्र मोसर खान उम्र 46 साल निवासी इस्लामनगर थाना देवलीमाझी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीब 1 महिने से बीमार हु।