शनिवार को वन विभाग के वरिष्ठअधिकारियों की मार्गदर्शन व निर्देशानुसार वन परिक्षेत्रअधिकारी बेलगहना के निरीक्षण में केंदा सर्किल के परिसर कक्ष क्र2380 में 33नग साल व अन्य प्रजाति के परिपक्व वृक्षों की खेती के प्रयोजन से कटाई करना स्वीकार करने पर आरोपी धरमदास मानिकपुरी निवासी केंदा को वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेजा गया है।