चुरदाग और रायडीपा गांव के ग्रामीणो ने गांव के पहुंच पथ के अगल-बगल किया झाड़ियां का साफ सफाई। चुरदाग और रायडीपा गांव के ग्रामीण में श्रमदान कर जंगली हाथी का आतंक से निजात पाने की दिशा में किया पहल झाड़ियां का किया साफ सफाई। प्रशासन से किया सोलर लाइट लगवाने का मांग।