शालीमार बाग में बिजली संकट! फुलेरा की 4 इंजन वाली सरकार से बढ़ी जनता की परेशानी उत्तर दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में कल दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोग बेहाल रहे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि फुलेरा की 4 इंजन वाली “पंचायत सरकार” आने के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों को न बिजली मिल रही है, न पानी, ऊपर से घरों और रोज