*देवरी ग्राम केलकच्छ में रात्रि 14 वर्षीय नाबालिक युवती को 26 वर्षीय युवक बेहला फुसलाकर लेकर फरार हुआ माता-पिता ने लगाई प्रशासन से गुहार की हमारी बेटी हमको मिले परिवार का रो रो का बुरा हाल हो थाना देवरी थाना प्रशासन से मांग रखी है उदयपुर थाना के अंतर्गत मांग रखी गई है कि गुमशुदा बेटी को तलाश कर हमें दिया जाए। *देवरी थाना क्षेत्र का मामला*