थाना जैतपुर क्षेत्र के ग्राम नौगवां में पांच दिन पूर्व तीन वर्षीय अर्पिता पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया था। बच्ची की चीख सुनते ही उसकी मां रीमा निहत्थी ही जानवर से भिड़ गईं और बेटी की जान बचा ली। संघर्ष में मां-बेटी दोनों घायल हो गईं। रीमा के सिर पर चोट आई, जबकि बच्ची के चेहरे और सिर पर गहरे जख्म हुए। ग्रामीणों के पहुंचते ही जंगली जानवर भाग गया।